- मध्यक्षेत्र एबिलिम्पिक प्रतियोगिताओं में सहयोगी संस्थाओ का हुआ सम्मान
- “हैंडीहोप पक्षी (Birds) मित्र कार्यक्रम”
- हैंडीहोप संस्था द्वारा विजयादशमी पर्व निर्धन बच्चों के साथ मनाया गया
- हेंडीहोप दिव्यांगजन कल्याण संघ की ममता एवं मुकेश ने वाराणसी में दिव्य कला मेला, में हुनर दिखाया
- सुश्री वर्षा सरावगी ने जीते कौन बनेगा करोड़पति में 12 लाख रुपये
हैंडीहोप परिवार की ओर से दशहरा के शुभ अवसर पर निर्धन बच्चो को स्टेशनरी देकर व भोजन करवाया गया तथा भोजन उपरांत सहयोग के तौर पर संस्था की सरक्षक सुश्री अनुपमा द्वारा 50 रूपये प्रति बच्चे को दिए गए। हैंडीहोप परिवार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हैँ।
अत्यंत हर्ष का विषय है कि अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने में सदैव मानवता अग्रणी रही है ओर इसी तारतम्य में हैंडीहोप संस्था द्वारा विजयादशमी पर्व निर्धन बच्चों के साथ मनाया गया| सुश्री अनुपमा द्वारा हैंडीहोप परिवार को ₹2100 की राशि प्रदान की गई। इस राशि का उपयोग मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के द्वारा रावण वध के दिन, दशहरा, जो कि विजयदशमी पर्व के रूप में भारतीय परंपरा में सदियों से त्योहार के रूप में मनाया जाता है, निर्धन बच्चों को कॉपी किताबे स्टेशनरी के आइटम व भोजन करवाकर किया गया| सुश्री अनुपमा की इस भावना का हम हैंडीहोप परिवार हृदय की गहराइयों से नमन करते हे है तथा उनकी ओर से हैंडीहोप परिवार के सभी को विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गयी| ज्ञात हो की सुश्री अनुपमा ने इस अवसर पर हैंडीहोप संस्था की सदस्यता लेकर संरक्षक की तरह कार्य करने हेतु भी अपनी स्वीकृति प्रदान की है| हम एक बार पुनः उनके प्रति साधुवाद प्रेषित करते हुए सभी से आग्रह करते हैं कि हैंडी होप संस्था के मिशन एवं विज़न के अनुसार दिव्यांगों को कौशल वृद्धि एवं रोजगार के प्रति प्रेरित करने और आगे बढ़ाने हेतु सभी सक्षम बंधु अपना अपना योगदान इसी प्रकार संस्था के माध्यम से दिव्यांगों तक पहुंचावें।





