- मध्यक्षेत्र एबिलिम्पिक प्रतियोगिताओं में सहयोगी संस्थाओ का हुआ सम्मान
- “हैंडीहोप पक्षी (Birds) मित्र कार्यक्रम”
- हैंडीहोप संस्था द्वारा विजयादशमी पर्व निर्धन बच्चों के साथ मनाया गया
- हेंडीहोप दिव्यांगजन कल्याण संघ की ममता एवं मुकेश ने वाराणसी में दिव्य कला मेला, में हुनर दिखाया
- सुश्री वर्षा सरावगी ने जीते कौन बनेगा करोड़पति में 12 लाख रुपये
उद्देश्य- पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पक्षियों को दाना पानी कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है
ग्रीष्म ऋतु में पड़ने वाली भीषण गर्मी में पक्षियों की जान बचाने के लिए अपने घर की छत पर सकोरे में दाना-पानी रखे । वहीं पक्षियों के संरक्षण के लिए “हैंडीहोप” अभियान भी चला रहा हैं। लोगों से छत व आंगन में पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने की अपील की जा रही है। “हैंडीहोप”की मुहिम तहत लोगो को जागरूक किया जायेगा तथा पक्षियों के लिए अपने घर के छत में दाना-पानी की व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया जायेगा। इक्षुक परिवारों को “हैंडीहोप” द्वारा मुफ्त सकोरे व दाना उपलब्ध कराया जायेगा। भोर होते ही पक्षियों की चहचहाट और उनकी उड़ान आस-पास के वातावरण को सुरम्य बना देती है। तरह-तरह के पक्षियों के साथ कुछ समय बिताने से आपका तन-मन दुरुस्त रह सकता है। लेकिन इसके लिए हमें इनके पालन-पोषण का भी ध्यान रखना होगा। इस समय पूरे उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी पड़ती है, तापमान भी बहुत ज्यादा होता है। ऐसे हालात में न सिर्फ मनुष्य बल्कि पशु-पक्षी भी गर्मी और लू से बेहाल होते आप सबने देखा होगा। गर्मी के मौसम में घर के बाहर, छत पर या बालकनी में पक्षियों के लिए दाना-पानी जरूर रखना चाहिए, ताकि उन बेजुबान पक्षियों का भी पेट भर सके।


