- मध्यक्षेत्र एबिलिम्पिक प्रतियोगिताओं में सहयोगी संस्थाओ का हुआ सम्मान
- “हैंडीहोप पक्षी (Birds) मित्र कार्यक्रम”
- हैंडीहोप संस्था द्वारा विजयादशमी पर्व निर्धन बच्चों के साथ मनाया गया
- हेंडीहोप दिव्यांगजन कल्याण संघ की ममता एवं मुकेश ने वाराणसी में दिव्य कला मेला, में हुनर दिखाया
- सुश्री वर्षा सरावगी ने जीते कौन बनेगा करोड़पति में 12 लाख रुपये
हेंडीहोप दिव्यांगजन कल्याण संघ की ममता एवं मुकेश ने वाराणसी में दिव्य कला मेला, में हुनर दिखाया | वाराणसी में दिव्य कला मेला (Divya Kala Mela in Varanasi) का शुभारंभ शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री नारायण स्वामी ने किया. इसमें 20 राज्यों के लगभग 100 दिव्यांग कारीगर अपना हुनर दिखा रहे हैं.
दिव्यांगजनों के के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में दिव्यंजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्या कला मेला का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाता है जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से दिव्यांगों द्वारा बनाए गए उत्पादों और कौशल के विपणन और प्रदर्शन के लिए एक बड़ा मंच प्रस्तुत करता है दिव्या कला मेला अभी तक 6 अन्य राज्यों में अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जा चुका है और सातवां उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दिनांक 15 से 24 सितंबर तक आयोजित किया गया जिसमें देश भर के विभिन्न दिव्यांग उद्यमियों कारी करो आदि के उत्पादों और शिल्प कल के प्रदर्शन किए गए हिंदी होप से श्री मुकेश एवं सुश्री ममता ने वाराणसी के इस मेले में चयनित होकर भाग लिया तथा अपने कौशल और उत्पादन का प्रदर्शन किया





